Menu
blogid : 21030 postid : 859197

एक विचार

yayavari
yayavari
  • 6 Posts
  • 1 Comment

मैं विचार हूँ
अदना सा सही
किन्तु हूँ अवश्य
विशिष्ट नहीं बनना चाहता
क्योंकि मैं विचार हूँ
क्योंकि मैं जेहन में कौंधता हूँ
नसों मैं खौलता हूँ
गहरे तक उतरता हूँ
किताबों में धूल खाता हूँ
पन्नों मे फड़फड़ाता हूँ
दीवारों पर चिपकता हूँ
पढ़ा और खारिज किया जाता हूँ
असहमतियों से टकराता हूं
सहमति पर पोसा जाता हूँ
सुविधानुसार थोपा जाता हूँ
सो मैं विचार हूँ..
मेरी मौजूदगी संक्रामक है
मेरा मर जाना घातक है
संस्कृतियों की छाँव हूँ
सभ्यता की नाव हूँ
शिलापट्ट का लेख हूँ
सूली पर टांगा जाता हूँ
तीरों से बींधा जाता हूँ
अँधेरे तहखानों मे बंद होता हूँ
ग्रंथों मे उतारा जाता हूँ
नस्लों में रोपा जाता हूँ
शब्दों से सींचा जाता हूँ
राजप्रासाद मे आसन पाता हूँ
क्योंकि मैं विचार हूँ..
कभी नष्ट किए जाने पर आँखें मूंदता हूँ
चुपके से गहरी साँस भरता हूँ
निर्जीव दिखने की चेष्टा करता हूँ
फिर मौका देख उठ खड़ा होता हूँ
समस्त प्राणवायु के साथ जोर लगाता हूँ
प्रत्यंचा सा खिंचता हूँ
फिर पूरी त्वरा से छूट जाता हूँ
हर जेहन से गुजरता हूँ
पूरी शक्ति से दौड़ लगाता हूँ
…क्योंकि मैं विचार हूँ
मेरा मर जाना घातक है
और अशुभ भी….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh